गढ़वा, जनवरी 13 -- गढ़वा। चिनिया थाना के समीप सोमवार देर शाम दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बेता गांव निवासी संतोष सिंह दूसरी मोटरसाइकिल सवार नेनमा गांव निवासी संजय पासवान व मनचोस पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद संतोष की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में संतोष के परिजनों ने बताया कि संतोष अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से मेराल थाना क्षेत्र के गेरुआ गांव गया था। वहां से वापस लौटने के क्रम में दूसरी मोटरसाइकिल सवार संजय और मंचोस की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। दोनों चिनिया बाजार से सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...