पूर्णिया, सितम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।नवरात्रा के पावन अवसर पर शहर के फ्लावर मील रोड स्थित शिवपुरी संतमत सत्संग मंदिर में नौ दिवसीय ध्यान साधना शिविर के छठे दिन रविवार को प्रवचन करते हुए धीरेन्द्र बाबा ने कहा कि मनुष्य का शरीर भगवत कृपा से मिला है। सभी योनियों में मानव योनी श्रेष्ठ है। सत्संग और ध्यान के माध्यम से आप परमतत्त्व को पाकर आवागमन के चक्र से छुटकारा पाकर मौक्ष प्राप्त कर सकते हैं। गुरु से युक्ति जानकर सत्संग भजन और ध्यान नीत करना चाहिए। ध्यान से परम सुख और शांति मिलती है। इस ध्यान साधना शिविर में 25 बाहरी और 20 स्थानीय सत्संगी नित ध्यान साधना शिविर में भाग लेते हुए सत्संग,भजन, स्तुति विनती, सद्ग्रंथ पाठ एवं आरती कर रहे हैं। साधक पांच टाइम नियमित रूप से ध्यान कर रहे हैं। महर्षि में हीं संतमत सत्संग मंदिर ट्रस्ट...