जामताड़ा, जून 9 -- कुंडहित में शुरू हुआ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 23 वां अंचल सम्मेलन कुंडहित, प्रतिनिधि। रविवार की शाम कुंडहित प्रखंड के पुतुलबोना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 23 वां अंचल सम्मेलन शुरू हुआ। स्वर्गीय कालीपद मंडल नगर पुतुलबोना स्थित विद्यालय प्रांगण में पार्टी कार्यकर्ता राजेंद्र हेंब्रम के अध्यक्षता में आयोजित अचल सम्मेलन की शुरुआत परमेश्वर मरांडी द्वारा झंडोतोलन कर की गई। झंडोतोलन के पश्चात शहिद बेदी पर माल्यार्पण कर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय नेता अतुल कुमार अंजान और अजीत माजि को श्रद्धा सुमन अर्पित किया, उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा।पार्टी के जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया ने बताया कि सम्मेलन के दौरान पिछले 3 सालों के लेखा...