सहारनपुर, सितम्बर 6 -- दसलक्षण पर्व के अवसर पर अध्यक्ष संदीप जैन के तत्वावधान में 1008वां मोक्ष कल्याणक का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। जैन समाज के बच्चों ने जल कलश यात्रा निकाली, जिसमें बड़े एवं छोटे सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में वीरेंद्र कुमार जैन, सविता जैन, शोभित जैन और कृतिका जैन ने लड्डू समर्पित किए। बोली पवन कुमार जैन, आशु जैन, कमल जैन, सचिन जैन, नीरज जैन, गौरव जैन, हंस पुस्तक भंडार, प्रतीक जैन, नीता जैन, ईशा जैन, कुलभूषण जैन, सुनीता जैन, तुषार जैन, संजय जैन, आरती जैन, अक्षत जैन, आरूषी जैन, साकेत जैन, अनिल कुमार जैन, रंजना जैन, मोहित जैन, प्रियंका जैन, अमर जैन, रीमा जैन, पवन कुमार जैन, अंकित जैन, आशु जैन द्वारा संपन्न हुई।अजय कुमार जैन (सराफ उपाध्यक्ष), श्रवण कुमार जैन (सदस्य पंचांग समिति),मुकेश कुमार जैन (गैस वाल...