नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- मार्गशीष शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली मोक्षदा एकादशी विशेष फल देने वाली मानी जाती है। इस बार एकादशी तिथि का शुभारंभ 30 नवंबर रात्रि 9:28 से हो रहा है जो एक दिसंबर सोमवार शाम सात बजे तक रहेगा। उदया तिथि की प्रधानता के अनुसार मोक्षदा एकादशी एक दिसंबर सोमवार को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी का पर्व भगवान विष्णु को समर्पित होता है। एकादशी पर विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। मोक्षदा एकादशी पर ही गीता जयंती भी मनाई जाती है। मोक्षदा एकादशी 2025: तिथि और शुभ मुहूर्त एकादशी तिथि प्रारंभ: 30 नवंबर 2025, रात 9:29 बजे एकादशी तिथि समाप्त: 1 दिसंबर 2025, शाम 7:01 बजे व्रत पारण: 2 दिसंबर 2025, सुबह 6:57 बजे से 9:03 बजे तक इस दिन भद्रा सुब...