लखीसराय, जनवरी 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोकामा मुंगेर फोर लेन सड़क एवं चौतरफा पुल निर्माण परियोजना के तहत लखीसराय पुलिस लाइन एवं आसपास के घनी आबादी वाले रिहायशी, व्यावसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों में प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में व्यवसायी दिलीप कुमार, सुनील साव, राजेश कुमार, महेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार नवीन कुमार दर्जनों व्यवसायी ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक, केंद्रीय मंत्री सह सांसद, मुख्य सचिव, भूमि अधिग्रहण विभाग के सचिव एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अधिग्रहण पर रोक लगाने तथा मार्ग परिवर्तन की मांग की है। दिये ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस लाइन के आसपास का क्षेत्र जिले का प्रमुख व्यावसायिक और औद्योगिक केंद्र है जहाँ सै...