पटना, जनवरी 28 -- सम्यागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को घोसवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद बाढ़ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। ई-रिक्शा चालक सवारी लेकर सम्यागढ़ से घोसवरी की ओर जा रहा था। तभी सम्यागढ़ थाना क्षेत्र स्थित पुल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक पैजना निवासी मंजीत कुमार, पैजना के सुमन कुमार, काजल कुमारी, अंजू देवी और अल्पना कुमारी घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...