वाराणसी, सितम्बर 19 -- चिरईगांव, संवाद। ढाब क्षेत्र में ग्राम पंचायत मोकलपुर के सामने सोता पर रपटा पुल निर्माण के लिए शासन ने 56 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। यह पुल 560 मीटर लम्बा होगा। इसके लिए राजकीय सेतु निर्माण निगम के अधिकारियों ने सर्वे शुरू कर दिया है। मोकलपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रभाकर ने बताया कि बाढ़ के समय ढाबवासियों ने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से इसके लिए अनुरोध किया था। मंत्री ने रपटा पुल निर्माण के लिए शासन में प्रस्ताव भेजकर धन स्वीकृत कराया। पुल बन जाने से ढाबवासियों को मोकलपुर से अम्बा के रास्ते बाहर निकलने का एक और रास्ता मिल जाएगा। ढाबवासी फिलहाल रामचंदीपुर से मुस्तफाबाद के सामने एक मात्र पक्के पुल से आवागमन करते हैं। रपटा पुल बन जाने से मोकलपुर, गोबरहा, रामपुर अम्बा, कुकुढ़ा, अमौली, भगतुआ आदि ग...