बेगुसराय, जून 15 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को बरौनी खेलगांव में किया गया। यमुना भगत मेमोरियल स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मैच रोहतास और मेजवान बेगूसराय के बीच खेला गया। उद्धाटन मैच में शानदार स्ट्राइकर की बदौलत रोहतास ने मेजबान टीम को 3-1 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। पहले हाफ में दो गोल कर टीम पर बढ़त बना कर बेगूसराय पर दबाव बना लिया। हालांकि दूसरे हाफ में बेगूसराय के स्ट्राइकर ने लगातार कई प्रयास किये। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। खेल के 11वें मिनट में रोहतास के खिलाड़ी द्वारा गोल कर बेगूसराय को झटका दिया गया। पुन: 23वें मिनट और 68वें मिनट में गोलकर बेगूसराय को हार के लिए मजबूर कर दिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन एसडीएम राकेश कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर प्रशिक्षक इम्तियाज अहम...