साहिबगंज, नवम्बर 8 -- साहिबगंज । मोंथा चक्रवाती तूफान से जिले में अधिकतम 10% फसल को नुकसान होने का अनुमान है। जिन किसानों ने यूरिया का प्रयोग अधिक मात्रा में फसल की रोपनी के वक्त किया था , उनकी फसल को अधिक क्षति होने का अनुमान है। जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने बताया कि इस साल जिले में 92% धान की खेती हुई है। 49 हजार हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 44,881 हेक्टर एरिया में धनरोपनी हुई थी। वैसे सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही सही आंकड़ा सामने आ पाएगा। जिले में धान की फसल की क्षति का पता लगाने के लिए जमीनी स्तर पर सर्वे की प्रक्रिया कृषि विभाग ने शुरू कर दिया है। फोटो 7, संयुक्त कृषि भवन। फोटो 8, जिला कृषि पदाधिकारी। पांच किसानों ने टो फ्री नम्बर पर की है शिकायत कृषि विभाग के टोल फ्री नंबर पर अब तक पांच किसानों ने ही अपनी धान की फसल क्षति होने की...