गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला प्रतिनिधि मोथा चक्रवात के प्रभाव से पिछले दिनों गुमला जिले में लगातार हुई बारिश और खराब मौसम ने जिले के कई किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। इस बेमौसम वर्षा और तेज हवाओं से जिले भर में धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है। खेतों में पकने को तैयार धान की बालियां पानी में डूब गईं,वहीं कई जगहों पर खड़ी फसलें तेज हवा से गिरकर नष्ट हो गईं। गुमला कृषि विभाग के मुताबिक इस वर्ष जिले में कुल एक लाख 85 हजार 217 हेक्टेयर भूमि में धान की खेती की गई थी। अच्छी मानसूनी वर्षा के कारण किसान इस बार अच्छी उपज की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अचानक आए मोथा चक्रवात ने कई किसानों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में सैकड़ों एकड़ में लगी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी शुभम प्रिया तियू ने बता...