बागपत, अक्टूबर 29 -- बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान 'मोंथा' और अरब सागर में बने हवा के दवाब से मंगलवार को बागपत में मौसम अचानक बदल गया। दिन के तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी दर्ज की गई। जिससे अचानक लोगों को दिन में भी सर्दी का अहसास होने लगा। मौसम विभाग के अनुसर पूर्व-मध्य अरब सागर पर बने अवदाब और दक्षिणी गुजरात से पश्चिमी मध्य प्रदेश तक फैली द्रोणी के असर से बागपत में मंगलवार को आंख खुलने के वक्त से ही पूरे दिन बादलों की घनी चादर छाई रही। इसके कारण शाम तक आसमान में बादल घूमते रहे। इससे दिन का तापमान काफी नीचे आ गया। वहीं मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। जिसके बाद दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट आएगी। वहीं, आसमान में बादल छाने से किसानों की नींद उड़ चली है। उन्होंने खेतों पर पक...