शामली, जून 18 -- भडी मार्ग पर स्थित माता शीतला व मॉ काली के मन्दिर में मंगलवार को माता मदानन के मेले का आयोजन किया गया। सुबह के समय विद्यवान पंडितों ने हवन पूजन कर मन्दिर के कपाट को खोला। जिसमें आसपास के गांवों से पहुंचे भक्तो ने माथा टेंका और मन्नतें मांगी। मन्दिर मे प्रसाद चढ़ानें वालों की भीड़ रही। चौसाना पुलिस चौकी के पीछे स्थित भडी मार्ग पर माता काली का मन्दिर स्थित है। जहॉ प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह के प्रथम बुधवार को माता मदानन के मेले का आयोजन किया जाता है। माना जाता है कि माता के रूष्ट होने पर चेचक रोग हो जाता है जिससे लोगों की मृत्यु हो जाती है। मन्दिर के पुजारी ने बताया कि आषाढ़ माह के प्रथम मगलवार को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में आसपास के गांवों के दुकानदार अपनी दुकानों को सजाकर सामान बेचते है और दूरदराज से आये ल...