लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित मॉल के बार में फायरिंग और मारपीट की घटना में पुलिस ने एक महिला सहित सात सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार किया है। कुछ अन्य लोगों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है। शहीद पथ के किनारे स्थित मॉल के बार को बंद करने को लेकर शुक्रवार को सुरक्षा कर्मियों और पार्टी करने पहुंचे युवकों में मारपीट व फायरिंग हुई थी। फायरिंग मामले के आरोपी उसी दिन गिरफ्तार कर लिए गए थे, लेकिन युवकों पर हमला करने वाले सुरक्षा कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक अहिमामऊ चौकी प्रभारी की तहरीर पर 15-20 अज्ञात सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच व वीडियो फुटेज के जरिए सुरक्षा कर्मी अंकुर, उत्कर्ष गुप्ता, शिखर वर्मा, हिमांशु पवार, अभिषेक कुमार, प्रमोद व एक महिला सुरक्षा गार्ड सह...