नोएडा, जून 11 -- नोएडा। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र स्थित स्पेक्ट्रम मॉल की बेसमेंट पार्किंग में लगा फायर हाइड्रेंट पाइप मंगलवार सुबह नीचे खड़ी कार पर गिर गया। घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का आरोप है कि जब मॉल में पार्किंग शुल्क वसूला जाता है तो यहां मेनटेंस क्यों नहीं कराई जाती। इस हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी। हालांकि, अब तक कार मालिक ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में साफ दिख रहा है कि फायर हाइड्रेंट पाइप एक कार पर गिरा हुआ है। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो ग...