नोएडा, जून 6 -- युवक के गाली-गलौज करने पर पिटाई की थी वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने एक मॉल के तीन सुरक्षाकर्मियों को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया। इन सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार की रात आइथम गलेरिया मॉल के तीन सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी। आरोप है कि शराब के नशे में धुत एक युवक ने सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली गलौज की थी। इसी के चलते युवक को पीटा था। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी सुरक्षा कर्मियों की पहचान की। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान पहचान अर्जुन सिंह निवासी अलीगढ़, विकास निवासी बागपत और प्रिंस निवासी बील अकबरपुर थाना दादरी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...