लखीमपुरखीरी, अगस्त 14 -- थाना पसगवां क्षेत्र के गांव सल्लिया निवासी एक बुजुर्ग रोज की तरह बुधवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। बताते हैं कि एक तेज रफतार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पसगवां क्षेत्र के गांव सल्लिया निवासी 70 वर्षीय जयजयराम रोज की तरह बुधवार की सुबह भी टहलने निकले थे। बताते हैं कि जयजयराम रोज सुबह उठकर टहलने जाते थे और वापस लौटकर अपनी दिनचर्या के अनुसार काम करते थे। बुधवार की सुबह भी जयजयराम टहलने निकले थे। बताते हैं कि ट्रक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए, बताते हैं अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...