नई दिल्ली, जून 14 -- शुक्रवार को मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने 4.2 लाख शेयर बेच दिए। इस दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने स्मॉल कैप कंपनी स्कोडा ट्यूब्स (Scoda Tubes) के 7.6 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए हैं। यह शेयरों की बिक्री ब्लॉक डील के जरिए हुई है। यह बिक्री Morgan Stanley Asia Singapore Pte ने 181.42 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 3.33 प्रतिशत की गिरावट के बाद 180 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई में यह स्टॉक 3.55 प्रतिशत की गिरावट के बाद 179.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। यह कंपनी स्टेनलेस स्टील पाइप्स और ट्यूब्स का उत्पादन करती है। कंपनी की मौजूदगी ग्लोबल मार्केट में है। बीते एक महीने में स्कोडा ट्यूब्स के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- 1...