भोपाल, अक्टूबर 16 -- रिमझिम फुहारों से देश के पूरे हिस्से को भिगोने के बाद दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 15 अक्टूबर की सामान्य तिथि के एक दिन बाद यानी गुरुवार को पूरे देश से वापस चला गया। हालांकि इसके बाद भी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले एक-दो दिन बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान मौसम विभाग ने गुरुवार (16 अक्तूबर) को प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए यहां मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में गुरुवार को कहीं-कहीं आंधी आने व बिजली गिरने की चेतावनी दी है। गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे...