लातेहार, जुलाई 11 -- बेतला, प्रतिनिधि। मॉनसूनी बारिश से जंगलों में हरियाली छाने लगी है। वहीं वृक्षों में हरे पत्तों और घासों का पनपना जारी है। पूर्व में सूखे हुए विभिन्न जलस्त्रोत अब पानी से लबालब हैं। इससे जंगली जानवरों को न सिर्फ प्रचंड धूप और भीषण गर्मी से राहत मिली है,बल्कि उनके लिए अब चारा-पानी का संकट भी दूर हो गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों प्रचंड धूप और भीषण गर्मी के कारण वृक्षों के पत्ते झड़ गए थे,जंगली घासों और विभिन्न जलस्त्रोतों के सूख जाने से जंगली जानवरों के समक्ष चारा-पानी की विकट उत्पन्न हो गई थी। जिस कारण वे चारा-पानी की खोज में जंगलों के बाहर इधर उधर भटकने को विवश थे। पर अब गतदिनों हुई मॉनसूनी मूसलाधार बारिश से जंगलों में हरियाली छाने और हरी हरी नई घासों के उग आने से न सिर्फ उन्हें चारा-पानी की गंभीर समस्या से राहत मिली...