लातेहार, जून 19 -- लातेहार, संवाददाता। मृगशिरा नक्षत्र के अंतिम चरण में इसवर्ष बीते मंगलवार को हुई झमाझम की पहली मॉनसूनी बारिश के बाद किसान खेती के कार्यों में जी-जान से जुट गए। वहीं बारिश से भीषण गर्मी से त्रस्त आमजनों और चारा-पानी की तलाश में भटक रहे पशुओं को भी राहत मिल गई। क्योंकि बारिश की पानी से सूखे जलाशयों में जहां पशुओं को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो गया। वहीं प्रचंड धूप से तपती धरती पर नमी आ जाने से खेतों में घास उगने शुरू हो गए। खेतों में उगते घासों से पशुओं को चरने में अब काफी सहूलियत हो गई। मालूम हो कि बारिश के पूर्व क्षेत्र के सभी जलाशय बूंद-बूंद पानी को मोहताज थे तथा सूर्य के रौद्र रूप से धरती तप रही थी। वहीं सैंकड़ों मवेशी चारा-पानी की तलाश में हरेक दिन काफी दूर-दूर तक भटकने को विवश थे। इधर बुधवार को जिले के महुआडांड़,गारु,...