गोपालगंज, जनवरी 22 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता मॉडल सदर अस्पताल की नई बिल्डिंग में एक्सरे मशीन की शिफ्टिंग का काम पूरा कर लिया गया। गुरुवार की सुबह से मरीजों का एक्सरे भी शुरू कर दिया गया है। एक्सरे सेवा बहाल होने से अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों ने राहत की सांस ली है। चार दिनों से जांच के लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ रहा था। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि शिफ्टिंग से जुड़ी सभी तकनीकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अब नियमित रूप से एक्सरे जांच की जा रही है। वहीं सिटी स्कैन सेवा को लेकर अब भी शिफ्टिंग की प्रक्रिया लंबित है। अस्पताल प्रशासन ने सिटी स्कैन संचालक को जल्द से जल्द नई बिल्डिंग में शिफ्टिंग का काम शुरू करने का निर्देश दिया है। ताकि सभी जांच सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध कराई जा सकें और मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न ...