मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए नए भवन में सदर अस्पताल को शिफ्ट कर मॉडल बनाया गया, लेकिन हालत यह है कि अस्पताल खुद बीमार है। सुविधाओं के अभाव में मरीजों की फजीहत हो रही है। शुक्रवार को फिर दिन भर सर्वर रुकता रहा। इसके चलते रजिस्ट्रेशन में देरी और इलाज रुकने होने से मरीजों और तीमारदारों का गुस्सा भड़क उठा। दो जून को मॉडल अस्पताल के शुरू होने के पहले दिन ही सर्वर दगा दे रहा है। यह समस्या फिर शुक्रवार को आ खड़ी हुई। कतार में खड़े मरीज परेशान हो गये। कई बार मरीजों ने हंगामा भी किया, जिसे सुरक्षा गार्ड ने शांत कराया। सुबह से दोपहर तक मॉडल अस्पताल में कई बार सर्वर बाधित होता रहा और मरीज भड़कते रहे। सर्वर की गड़बड़ी पर सदर अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि यह पटना से संचालित होता है। वहां सूचित कि...