गोपालगंज, जनवरी 13 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता मॉडल सदर अस्पताल की नई बिल्डिंग में विभागों की शिफ्टिंग का काम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई को नई बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर शिफ्ट कर दिया गया। शिफ्टिंग का कार्य सोमवार दोपहर से शुरू हुआ था, जो मंगलवार दोपहर करीब एक बजे तक पूरा हो गया। इस दौरान पीआईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई भी चालू कर दी गई। वार्ड में कुल 10 बेड की व्यवस्था की गई है। डॉक्टरों के अनुसार डायरिया और संक्रमणजनित रोगों से पीड़ित बच्चों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत उनके लिए अलग बेड लगाए जाएंगे। उधर, दीदी की रसोई को भी जीविका के लिए बने नए भवन में शिफ्ट किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...