मैनपुरी, जून 12 -- करोड़ों की लागत से तीनों विकासखंड में बनाई गई मॉडल दुकानों के आपूर्ति विभाग के हैंड ओवर हो जाने के बाद खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा है। राशन विक्रेता अभी भी मनमाने ढंग से मनमाने स्थानों पर राशन वितरण कर रहे हैं। इस संबंध में आपूर्ति कार्यालय के इंस्पेक्टर ने बताया कि आवंटन प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र दुकानों को राशन डीलर को आवंटित कर दिया जाएगा। यूपी सरकार के कड़े निर्देशों के बाद तीनों ब्लॉक सुल्तानगंज, जागीर और बेवर में मनरेगा योजना के तहत मॉडल शॉप के लिए दो साल पहले भूमि चिह्नित की गई थी। मॉडल शॉपों को मनरेगा योजना के तहत बनाए जाने के बाद कार्यदायी संस्था ने दुकानों को विकास खंड के सुपुर्द करवा दिया। अधिकारियों ने ब्लॉक सुल्तानगंज की 4, बेवर की 6 और जागीर की 5 दुकानों को आपूर्ति कार्यालय तहसील भोगांव को लगभग डे...