चम्पावत, अक्टूबर 3 -- चम्पावत और लोहाघाट को मॉडल शहर बनाने का मास्टर प्लान अंतिम चरण में हैं। ये जानकारी समीक्षा बैठक में दी गई। डीएम मनीष कुमार ने मॉडल शहर की समीक्षा की। चम्पावत कलक्ट्रेट में शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार ने मॉडल शहर की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चम्पावत और लोहाघाट शहर को ट्विन सेटलमेंट के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसके तहत पर्यावरण के साथ ही संस्कृति और आर्थिक समृद्धि पर फोकस रहेगा। बैठक में बताया गया कि मास्टर प्लान अंतिम चरण में है। इसके बाद इसे विभिन्न विभागों को भेजा जाएगा। जिसके बाद जनता से सुझाव लिए जाएंगे। डीएम ने योजना में सड़क चौड़ीकरण, ड्रेनेज, सीवर, अपशिष्ट, रिक्रिएशनल पार्क, बाढ़ नियंत्रण, पार्क, रोजगार सृजन, पौधरोपण और अमृत सरोवर योजना को शामिल करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम जयवर्धन शर्मा, एसडीएम नित...