मिर्जापुर, सितम्बर 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल का आयोजन शुक्रवार को नगर के मुकेरी बाजार स्थित बीएलजे इंटर कॉलेज में हुआ। उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक अतुल जायसवाल एवं प्रधानाचार्य रुखशाना नेहाल ने किया। प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग के 12 एवं जूनियर वर्ग में 62 माडल प्रस्तुत किए गए। पर्यावरण, जैव विविधता, मानव कल्याण में जीवन विज्ञान, वैकल्पिक ऊर्जा, सूचना संचार और परिवहन, गणित भौतिक विज्ञान और खेल के साथ अन्य माडल शामिल रहे। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राजकीय हाई स्कूल तिलठी प्रथम, बाबाराम अभिलाष राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोमनपुर द्वितीय, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तृतीय रहा जबकि श्रीराम प्रसाद सिंह बालिका इंका, राजकीय उमावि नैड़ीकरी, जीएचएस लहंगपुर, जीएचएस कोट...