गढ़वा, अगस्त 21 -- गढ़वा। मॉडल डिग्री कॉलेज में नामांकन जारी है। कॉलेज में स्नातक कला व वाणिज्य सत्र 2025-2029 में नामांकन के लिए 28 अगस्त तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। यह महाविद्यालय गढ़वा रेलवे स्टेशन से डेढ़ किमी की दूरी पर अवस्थित है। छात्रों के लिए महाविद्यालय आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित है। महाविद्यालय में सह शिक्षा की व्यवस्था है। साथ ही छात्रों को कल्याण विभाग के माध्यम से छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध है। नामांकन के इच्छुक छात्र/ छात्राएं महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...