रांची, सितम्बर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिलकर रांची के सिल्ली प्रखंड स्थित पतराहातू में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने की जनता की मांगों से अवगत कराया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने अविलंब संज्ञान लेते हुए इसी वित्तीय वर्ष में इसे पूरा करने पर अपनी सहमति प्रदान की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि सिल्ली प्रखंड के पतराहातू में 35-40 वर्ष से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्ली बुंडू रोड पर स्थित है। इसके अगल-बगल की पंचायतों बंता हजाम, दोवाड़ू, बसंतपुर, विनवाडीह, लोवाहातू में लगभग 70 हजार आबादी रहती है। पतराहातू से सिल्ली प्रखंड की दू...