मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर। मॉडल अस्पताल में जल्द ही पेइंग वार्ड शुरू होगा। वार्ड शुरू करने से पहले इसका किराया तय किया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के पेइंग वार्ड के किराया दर का आधार लेने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सदर अस्पताल प्रशासन ने आईजीआईएमएस को पत्र भेजेगा, ताकि वहां निर्धारित दरों के अनुसार स्थानीय स्तर पर दर तय की जा सके। जानकारी के अनुसार, हाल ही में आयोजित रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। मॉडल अस्पताल में पेइंग वार्ड बना हुआ है, लेकिन किराया तय न होने से इसे शुरू नहीं किया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...