मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मॉडल अस्पताल में चर्म रोग के डॉक्टर छह माह से नहीं है। इससे चर्म रोगियों को इलाज नहीं मिल रहा है। डॉक्टर नहीं होने के कारण ओपीडी में चर्म रोग के मरीज की पर्ची तक नहीं काटी जाती। मरीजों को या तो एसकेएमसीएच का चक्कर लगाना पड़ता है या फिर निजी चिकित्सकों से इलाज कराना मजबूरी होती है। जुलाई के बाद से मॉडल अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ नहीं है। डॉ. अभिजीत का पटना तबादला हो गया, फिर उनका अचानक निधन भी हो गया। इसके बाद से मॉडल अस्पताल में चर्म रोग के डॉक्टर का पद खाली पड़ा है। हर दिन मॉडल अस्पताल में दो दर्जन से अधिक चर्म रोग से पीड़ित मरीज डॉक्टर के अभाव में निराश होकर लौट जाते हैं। शनिवार को भी 10-15 मरीज लौट गए। जवाहर लाल रोड के रोहित रंजन, अखाड़ाघाट के सुजीत कुमार, पंकज पटेल, चकबासु के ललन ...