सहरसा, दिसम्बर 22 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सदर मॉडल अस्पताल में शनिवार की देर शाम अचानक जलापूर्ति ठप हो जाने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुद्ध पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा बाधित होते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। अचानक पानी की आपूर्ति बंद होने से हालात इतने बिगड़ गए कि पानी को लेकर मरीजों और परिजनों के बीच मारा-मारी जैसी स्थिति बन गई। अस्पताल परिसर में लगे वाटर कूलर चालू तो थे, लेकिन उनमें पानी नहीं आ रहा था। मजबूरी में मरीजों के परिजन कूलर को झुकाकर अंदर बचा हुआ थोड़ा-बहुत पानी निकालते दिखाई दिए। खास बात यह रही कि वाटर कूलर खराब नहीं थे, बल्कि उनमें पानी की आपूर्ति ही पूरी तरह बंद थी। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। गंभीर बीमारी ...