बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- नगर के यमुना पुरम स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में तुलसी दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्रों को पर्यावरण संरक्षण और भारतीय संस्कृति के महत्व के बारे में बताया गया। शुभारंभ प्रबंधक डा. सुधीर अग्रवाल ने किया। सुमन सिंह के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्रों ने विद्यालय परिसर में तुलसी के पौधों का रोपण कर पर्यावरण को हरित बनाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य नगेन्द्र सिंह ने कहा कि तुलसी न केवल धार्मिक दृष्टि से पूजनीय है, बल्कि इसका औषधीय महत्व भी अपार हैं। डा. सुरेश चंद्र गर्ग, राजेश गर्ग, बृजमोहन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, डा. अमोल गर्ग व अमन गर्ग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...