बिजनौर, सितम्बर 6 -- मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष विद्यालय के स्टेज की शोभा देखते ही बनती थीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक अनिल चौधरी, ठाकुर गजेन्द्र सिंह, अनीता चौधरी, प्रभा ठाकुर, नमन चौधरी, अभिषेक गंभीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के सम्मान में अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई । इस अवसर पर कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्रों को अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने के लिए ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, साथ ही शिक्षकों को भी उनकी कक्षा के परिणाम स्वरूप दिए गए रिजल्ट के लिए पुरुस्कृत किया गया । विद्यालय प्रबंधक अनिल चौधरी ने अपने संबोधन में...