बगहा, जनवरी 10 -- बेतिया। पुलिस ने नगर के व्यावसायिक इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के उद्वेश्य से गुरुवार को मॉक ड्रिल किया। इसमें पुलिस की सक्रियता दिखी और 12 मिनट में ही छद्म लूट के अपराधियों को पकड़ लिया। छद्म अपराधियों को पकड़ने के दौरान बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि सच्चाई यह है कि हाल के दिनों में चोरी की बड़ी घटनाओं से लेकर अन्य वारदातों के उद्भेदन या गिरफ्तारी में बेतिया पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है। नरकटियागंज में बच्चे के अपहरण से लेकर नौतन के गहिरी कचहरी चौक व बेतिया के आलोक भारती चौक पर एक घंटे के भीतर एटीएम काटकर 25.26 लाख रुपये कैश चोरी तक के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। इधर, खुद की रची घटना का उद्भेदन कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है। गुरुवार ...