लखनऊ, जनवरी 23 -- शाम को पुलिस लाइन में हवाई हमले के लिए शहर को तैयार करने के लिए सबसे बड़ी मॉकड्रिल हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भारत माता के महान सपूत और स्वाधीनता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पावन जयंती 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाई जा रही है। इसी अवसर पर नेताजी के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश नागरिक सुरक्षा संगठन की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह शानदार मॉक ड्रिल प्रदेश को हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'नेशन फर्स्ट' का भाव नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आज़ादी के आंदोलन के दौरान देश को दिया था। उसी भावना के अनुरूप उन्होंने भारत की स्वाधीनता के लिए आज़ाद हिंद फौज का गठन ...