महोबा, जनवरी 23 -- महोबा, संवाददाता। जिले में युद्ध की तैयारियों को परखनें के लिए मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल के दौरान पुलिस के सायरन बजाते हूटर की आवाज सुनकर लोग सकते में आ गए। आपात स्थिति में दुश्मन से निपटनें के लिए मॉकड्रिल हुआ। शासन के निर्देश पर प्रशासन के द्वारा मॉकड्रिल की तैयारियां पहले से ही कर ली थी। शहर के वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मॉकड्रिल में आपात स्थितियों से निपटनें की तैयारियों को परखा गया। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि मॉकड्रिल के जरिए आपातकाल की स्थितियों से निपटने का पूर्वाभ्यास कराया गया है। मॉक ड्रिल के दौरान दो मिनट के लिए पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। महाविद्यालय में मॉकड्रिल में हवाई हमला के बाद मची भगदड़ में लोग घायल हो गए। एक भवन में आग लगने से कुछ लोग फंस गए। अग्निशमन ने मोर्चा संभाल...