बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में भूकंप, अग्निकांड समेत गैसों के रिसाव से निपटने के लिए बुलंदशहर समेत खुर्जा, डिबाई और सिकंदराबाद के पांच स्थानों पर मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल के दौरान सड़कों पर अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जैसे ही बिल्डिंग से तेजी से धुआं निकलने लगा और सायरनों की गूंज सुनाई दी तो लोग चीखते-चिल्लाते बाहर भागते नजर आए। हवा में जैसे ही खतरे की गंध फैली। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर दौड़ीं और स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस भी सायरन बजाते हुए पहुंच गई। इस दौरान लोगों को बचाव के टिप्स दिए। जिससे ऐसी घटना होने पर बचाव किया जा सके। एडीएम वित्त एवं राजस्व अभिषेक कुमार सिंह और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डीमरी के नेतृत...