मैहर, दिसम्बर 30 -- मध्य प्रदेश में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कटनी से प्रयागराज जा रहे श्रद्धलुओं का तूफान वाहन जा भिड़ा जिसके बाद 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए,जिसमें से 6 यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मैहर जिले के देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 ग्राम तिलौरा के पास की बताई जा रही है। सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को डायल 112 व 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल मैहर में भेजा गया,जहां गंभीर घायलों को इलाज के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार है, इसकी भी तलाश की जा रही है। मैहर जिले के नेशनल ...