उत्तरकाशी, जुलाई 30 -- पुरोला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम पुरोला को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय प्रशासन और घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को मठ, कंडियाल गांव, समाधि मठ, बसंत नगर, पोरा सहित आसपास के ग्रामीणों ने एसडीएम पुरोला मुकेश रमोला को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विद्यालय में लंबे समय से अनुशासनहीनता का माहौल बना हुआ है और विद्यालय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। बताया कि 26 जुलाई को कुछ अराजक तत्व विद्यालय परिसर में घुस गए और एक मेस कर्मचारी के साथ बेरहमी से मारपीट की। घायल कर्मचारी ने गंभीर मानसिक आघात और अवसाद की स्थिति में संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मौत आत्महत्य...