एटा, जनवरी 14 -- दोहरे हत्याकांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। लड़के के घरवालों की माने तो घटना से पहले मोबाइल पर मैसेज आए थे। इसमें यह लिखा था कि घरवाले युवती की हत्या कर सकते है। मैसेज में और भी कुछ लिखा हुआ था। दूसरी तरफ पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। बता दें कि थाना जैथरा के गांव गढिया सुहागपुर में 11 जनवरी को दीपक पुत्र राधेश्याम, शिवानी पुत्री अशोक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। शिवानी के घरवालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद लड़की के घरवालों ने मिलकर दोनों की हत्या कर दी थी। मामले में मृतक दीपक के पिता राधेश्याम ने अशोक सहित छह आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को जेल भेज दिया है। भाई, ताऊ फरार ...