अलीगढ़, सितम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के पॉश इलाके महावीर पार्क में दिनदहाड़े मैरिज होम संचालक के घर में घुसकर लूट के मामले में पुलिस पांच दिन बाद भी खाली हाथ है। सीसीटीवी कैमरे में आरोपी दिख तो रहे हैं, मगर पुलिस अभी तक उन्हें चिह्नित नहीं कर पाई है। इसके लिए अन्य कैमरे खंगाले जा रहे हैं। महावीर पार्क स्थित राज हाउस निवासी कुलदीप वार्ष्णेय का गोंडा रोड पर राज पैलेस के नाम से मैरिज होम है। वे बिल्डिंग मैटीरियल का काम भी करते हैं। तिमंजिला घर में निचले तल पर उनकी 67 वर्षीय मां रामकुमारी गुप्ता अपने बड़े बेटे पंकज गुप्ता के साथ रहती हैं। दूसरी मंजिल पर कुलदीप अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि तीसरी मंजिल पर किरायेदार रहते हैं। 30 अगस्त की सुबह सवा 11 बजे कुलदीप घर पर थे। पंकज मंदिर गए थे। तभी दो बदमाश घर के मैन गेट को खोलते हुए आ...