नैनीताल, अक्टूबर 5 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। वन्य प्राणी सप्ताह के चौथे दिन रविवार को जू के निदेशक आकाश गंगवार के निर्देशन में मैराथन कराई गई। जिसमें कुल 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व खेल उपनिदेशक सुरेश पांडे, जू की उप निदेशक स्वाति, ने हरी झंडी दिखाकर किया। स्कूली मैराथन बैंड स्टैंड मल्लीताल से फांसी गधेरा तल्लीताल तक व वापस बैंड स्टैंड मल्लीताल तक हुई। ओपन मैराथन बैंड स्टैंड मल्लीताल से पाइंस तक व वापस बैंड स्टैंड मल्लीताल तक हुई। स्कूली मैराथन के बालक वर्ग में रघुवीर पहले, कृष्णा जोशी दूसरे, दीपक कुमार तीसरे व बालिका वर्ग में मीनाक्षी फर्त्याल पहले, आरती दूसरे, जीया तीसरे स्थान पर रहे। ओपन पुरुष वर्ग में विपिन जोशी पहले, बृजेश कुमार दूसरे, अमन बिष्ट तीसरे व महिला वर्ग में साधना पहले, मेघा दू...