इटावा औरैया, जनवरी 11 -- इटावा हेल्प डेस्क ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। इटावा मैराथन को मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है तो वहीं सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में बच्चों के लिए मिनी स्टेडियम बनवा रही है। उन्होंने आयोजन को युवाओं को स्वास्थ्य, अनुशासन और सामाजिक जागरूकता से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इसी के साथ कहा कि सरकार हर विभिन्न क्षेत्रों के लिए तमाम योजनाएं भी संचालित कर रही हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। रविवार को नुमाइश पंडाल से दोपहर ढाई बजे इटावा मैराथन छह और दो किलोमीटर में आयोजित हुई जिसमें लगभग 60 जनपदों से 2400 से अधिक प्रतिभा...