बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- मैराथन : पुरुष वर्ग में आलोक तो महिला वर्ग शिवानी अव्वल सफल प्रतिभागियों को मेडल देकर किया गया सम्मानित खेल दिवस पर खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह फोटो 29मनोज01 - शेखपुरा में शुक्रवार को दौड़ प्रतियोगिता में शामिल लोग। शेखपुरा, निज संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शुक्रवार को शेखपुरा में मैराथन दौड प्रतियोगिता हुई। पुरूष वर्ग में आलोक कुमार प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय तथा निवास कुमार तीसरे स्थान पर रहे। जबकि, महिला वर्ग में शिवानी कुमारी प्रथम, छोटी कुमारी द्वितीय तथा अंशु कुमारी तृतीय स्थान पर चयनित हुई। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में पांच किलोटमीर मैराथन प्रतियोगिता करायी गयी। इसमें महिला और पुरुषों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उप विकास आयुक्त संजय कुमार और अपर समाहर्ता ल...