सीवान, जनवरी 22 -- मैरवा, एक संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मैरवा में 568 करोड़ लाख की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का के परिसर में आयेंगे। मैरवा में मुख्यमंत्री लगभग आधा घंटा रुकेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बुधवार को मुख्य सचिव का काफिला मैरवा पहुंच गया। दोपहर मुख्य सचिव के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मैरवा पहुंचकर मेडिकल कॉलेज परिसर, हेलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पर लागत से तैयार हो रहा है। इसके शुरू होने से न केवल सीवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के लाखों लोगों को अत्याधुनिक...