सीवान, अगस्त 27 -- मैरवा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र ने नशीले पदार्थ की बिक्री को लेकर विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में लोगों ने थाने का घेराव किया। घेराव से पूर्व लोगों ने नगर में विरोध मार्च भी निकला। मार्च में लोग स्मैक और शराब कारोबारियों से पुलिस के गठजोड़ होने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। घेराव के दौरान विधायक ने स्मैक और शराब कारोबारियों के नाम की सूची का दिया मांग पत्र पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग किया। नगर क्षेत्र में नशा विरोधी नागरिक मार्च के बैनर तले भाकपा माले कार्यालय से लोग सड़क पर आ गए। मार्च में नगर के मिसकरही मुहल्ले सहित अन्य मुहल्ले के सैकड़ों महिला और पुरुष शामिल हो गए। स्मैक और शराब कारोबारियों से परेशान लोगो ने शराब और मादक पदार्थ बेचे जाने की बात कही। इसे बेचनेवाले को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। मैरवा था...