संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को प्रभावी एवं शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए बीएलओ मैपिंग से वंचित मतदाताओं को नोटिस दे रहे हैं। फार्म 6, 7 व 8 भरने में आयोग से जारी नियम का पालन कराया जा रहा है। जिन मतदाताओं की अब तक मैपिंग नहीं हो सकी है, उन्हें नियमानुसार नोटिस जारी कर सुनवाई का अवसर दिया जा रहा है। जरूरत के अनुसार मतदाता फार्म 6, 7 एवं 8 भराया जा रहा है। साथ ही फार्म-6 के साथ घोषणा-पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न लिया जा रहा है, ताकि बाद में किसी प्रकार की त्रुटि या विवाद की संभावना न रहे। वहीं सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की नियमित उपस्थिति रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे आम नागरिकों को नाम जोड़ने, नाम कटवाने या संशोधन से संबंधित जानकारी और सहायता आसानी से उपलब्ध हो ...