मुरादाबाद, दिसम्बर 22 -- गणना प्रपत्रों की मैपिंग पर सभी का फोकस है। बाहरी जनपद और राज्यों में जिनकी शादी हुई है वहां से आने वाली बहुओं के मायके से डिटेल जुटाया जा रहा है। अब वह मुरादाबाद में नई मतदाता हैं उनकी मैपिंग में 2003 की वोटर लिस्ट के डिटेल की जरूरत पड़ रही है। वहीं जिनका खुद का डिटेल नहीं है वह अपने माता पिता का डिटेल देंगे। जिनको डिटेल नहीं मिल रहा है वह अपने जन्म और निवास प्रमाण पत्र बनवाने में जुटे हैं। इन दिनों तहसीलों में जन्म और मूल निवास बनवाने वालों की कतार इसी लिए दिख रही है। सेल्फ मैपिंग के लिए मतदाता के 2003 की मतदाता सूची में स्वयं का डिटेल भरना होता है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र का नाम, वोटर लिस्ट की क्रम संख्या और भाग संख्या देनी होती है। जिनको खुद का डिटेल नहीं मिल रहा उन्हें अपने माता पिता के वोटर आईडी समेत अन्य डि...