बेगुसराय, जनवरी 16 -- गढ़हरा(बरौनी)। बीहट नगर परिषद अंतर्गत बारो स्थित प्राचीन मैना डोभा पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य में उदासीनता को लेकर स्थानीय लोगों में विभाग की कार्यशैली से क्षोभ है। वार्ड संख्या 15 के पार्षद मो. इफ्तेखार अंसारी, मो. सरफराज, प्रमोद सिंह, कृष्णनंदन राय, संतोष आर्य, मुकेश ठाकुर आदि ने बताया कि विभाग को कई बार इस संदर्भ में पत्राचार किया गया है लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। इसके पास से लिंक सड़क का निर्माण कराया जा चुका है। इस सड़क के पश्चिमी भाग में बरौनी नगर परिषद क्षेत्र की बड़ी आबादी है। बीते दिनों बीहट और बरौनी नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता देवी और संजीव कुमार ने आपस में बात कर स्थानीय सीमा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सुलझाने पर भी सहमति बनाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...